गांव सोरखी में एक युवक का गला सड़ा शव बरामद हुआ। परिजनो ने उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया। मर्तक की पहचान जींद जिले के ऐंचरा कला गांव निवासी प्रवीण के रूप में हुई। वह पिछले 4 वर्ष से गांव खरबला में अपनी ससुराल में रह रहा था। बास पुलिस द्वारा ठेके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।