पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में बरवाली के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई एवं कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने जमीन विवाद में शॉर्टकट कर दूसरे को कब्जा दिलाना चाहा था एवं महिलाओं से मारपीट भी की थी। मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।