खजुराहो निवासी किलकोटी अनुरागी की 55 वर्षीय पत्नी खरकी अनुरागी पड़ोसी संतोष अनुरागी के साथ में बाइक में सवार होकर कटरा गांव किसी कार्यक्रम में जा रही थी। गुरुवार समय तकरीबन 8 बजे श्रीनगर के पास बाइक अन्ना जानवर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल महिला का इलाज किया जा रहा है।