परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से लापता हुआ 14 वर्षीय किशोर गांव बुड्ढरा को मारहरा पुलिस ने मथुरा से किया बरामद ऑपरेशन मुस्कान" के तहत, मारहरा पुलिस ने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चले गए 14 वर्षीय बालक को मथुरा से सकुशल बरामद कर लिया है। बालक को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।