जनजातीय ज़िला किन्नौर के नाथपा व काचरंग की तरफ मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास बड़े बड़े चट्टान सड़क की ओर गिरे है। हालांकि इस दौरान किसी के जान की हानि नहीं हुई है।बता दें कि नाथपा काचरंग की ओर तेज़ बारिश के चलते लगातार जगह जगह भूसखलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे मे प्रशासन ने स्थानीय लोगों को एहतियात बरतने का आग्रह किया है। ताकि किसी के जान की हानि न हो।