मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के कचहरी परिसर में स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके साहस और बलिदान को नमन किया।