आज 27 अगस्त शाम 7 बजे जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार, एमपी 09 सीएफ 3145 नंबर की ऑल्टो कार हरदा से खिरकिया की तरफ जा रही थी। रास्ते में गड्ढे से बचने की कोशिश में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। कार में आगे बैठे सारंगपुर निवासी काशीराम राजपूत और बैरागढ़ भोपाल निवासी प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।