आज बृहस्पतिवार दिनांक 11 सितंबर 2025 को 9:00 बजे विकासखंड बेहजम के पैला गांव से सैकड़ो किसानों का एक जत्था अपनी मांगों को लेकर फरधान गन्ना समिति के लिए हुए रवाना, वहीं किसान नेता रवि ने बताया कि नगरा गांव में संचालित हरगांव चीनी मिल के गन्ना सेंटर में खामियां मिलने पर किसानों में भारी आक्रोश है ।