लंबित मांगों के निराकरण को लेकर दुग्ध उत्पादकों में रोष बना हुआ है। सोमवार को नाराज उत्पादकों ने अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधन कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध जताया। शाम करीब 06 बजे दुग्ध उत्पादकों ने बताया कि लंबे समय से दस सूत्रीय समस्याओं के निराकारण की मांग कर रहे है। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है।