वजीरपुर थाना क्षेत्र के जीवली गांव में अमरूद और गन्ने की खेती की आड़ में गांजे के पौधे उगाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। साथ ही 19 किलो 310 ग्राम पौधे जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह मीणा निवासी जीवली है। थाना प्रभारी टीनू सौगरबल ने बताया कि वह अपराधियों की धर पकड़ तथा अवांछित गतिविधियों की जांच कर रही थी।