मंडलेश्वर - 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक माधवाश्रम न्यास गौशाला नर्मदा तट मंडलेश्वर में होने वाली मां नर्मदा श्रीमद् भागवत जी कथा, की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस संबंध में विधायक राजकुमार मेव ने एक बैठक लेकर सभी तैयारियों का जायजा लिया।बैठक को विधायक राजकुमार मेव ने संबोधित किया।