थाना नागौद अंतर्गत रहिकवारा गाव में रमाकांत उर्फ पंडा प्रजापति पिता श्रीपाल प्रजापति के द्वारा एक युवती से दुराचार किया था।जिस मामले की रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा नागौद थाने में दर्ज कराई गई थी।बताया गया है युवती अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी,इस दौरान आरोपी ने झांसी देकर किया था दुराचार।जिसकी बिना पर नागौद थाने में मामला हुआ था दर्ज।