सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में बुधवार की रात चोरो ने एक गांव में निशाना बनाया।सोने के जेवरात समेत पंद्रह हजार नगदी चुरा ले गये।पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव का है।जहा पर बुधवार की आधी रात बाद चोर आशुतोष तिवारी के घर दाखिल होकर घर से सोने के कई गहने समेत पंद्रह हजार रुपए नगदी चुरा ले गए । जब कुछ घर से आवाज आने लगी तो घर के लोग जग गए और ह