शहर समेत जिले में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर विघ्नहर्ता गजानन महाराज को अगले बरस जल्दी आने की उम्मीद के साथ लोगों ने विदाई दी। इस अवसर पर निकली शोभायात्राओं ने श्रद्धालुओं का जोश परवान पर रहा शहर में गणपति की विदाई मे आसपास के गांव से श्रद्धालु पहुंचे। पवित्र सरोवरों वह नदियों में गणैश प्रतिमाओं का विसर्जन किया।