बहल में टाइल से भरे ट्रक को पीछे करवा रहे दुकानदार की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब दुकानदार टाइल से भरे ट्रक को पीछे करवा रहा था तब उसका हाथ बिजली के पिलर बॉक्स को छू गया पिलर बॉक्स में दौड़ रहे करंट लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत होगी सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का लोहारू के सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाया।