पटना जिले के पचरुखिया थाना क्षेत्र के ऐनियो गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बुधवार की सुबह स्थानीय कुएं में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला।शव की पहचान समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना से कटकर बने वर्तमान थाना मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी उमेश राय का करीब 27 वर्षीय पुत्र राजू कुमार उर्फ बबलू के रूप में की गई है। पुलिस हत्या या हादसा ॽ जांच करने में जुटी।