जशपुर जिले में हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। यहां का नगर पंचायत कोतबा का भालुखार टिपकडाँड़ टापू में तब्दील हो गया है। जिसके कारण यहां के 30 परिवारों से अधिक परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। भालुखार टिपकडाँड़ के जलमग्न होने से स्वास्थ्य सुविधाओं और दैनिक दिनचर्या के वस्तु