गजनेर थाना क्षेत्र के कोडमदेसर निवासी मेघराज ओड में पर्चा बयान के आधार पर 10 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। गजनेर थाना ASI वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीकानेर PBM ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मेघराज ओड ने बताया कि गुरुवार वह जयमलसर सोलर प्लांट से शाम को सात बजे गोपी रामावत की कैंपर गाड़ी को उसके घर छोड़कर वापस पैदल घर जा रहा था।