कांगड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हवाई अड्डा जरूरत के समय सैन्य हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा के लिए ड्यूटी आवर्स से अधिक समय तक संचालन कर रहा है,इससे राशन और दवाओं जैसी आवश्यक सामग्री दूरदराज और प्रभावित क्षेत्रों तक समय पर पहुंच रही है,उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर लोगों तक मदद पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।