आपको बता दें कि अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग धाराओं में फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए वारंटियों के नाम जमशेद निवासी मौहल्ला कुरैशी, जहूर आलम निवासी एक मीनार मस्जिद के सामने, नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मौहल्ला डेरिया अफ़ग़ा नान, होरी लाल निवासी मौहल्ला छंगा दरवाजा, संजय सैनी निवासी मौहल्ला अहमद नगर थाना अमरोहा नगर जिला