विधायक अनुभा मुंजारे पर डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के लगाए आरोपों को कांग्रेसी नेताओं ने निराधार बताते हुए शिकायत वापस लेने की मांग की है। ओबीसी मोर्चा और कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो उग्र आंदोलन होगा, जिसकी शुरुआत डीएफओ कार्यालय घेराव से होगी और बालाघाट बंद कराया जाएगा। सोमवार को सर्किट हाउस में दोपहर करीब 3:30 बजे वार्ता ली गई है।