सूरजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा को देश के जाने-माने उद्योगपति एवं कजारिया टाइल्स के मालिक अशोक काजड़िया व उनके परिवार ने सार्वजनिक शौचालय की सौगात दी है। ग्राम पंचायत काजड़ा के सार्वजनिक चौक में निर्मित इस शौचालय का उद्घाटन सरपंच मंजू तंवर व ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर गांव में गणमान्यजन मौजूद रहे।