गौरीगंज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज 25 अगस्त सोमवार सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बी.पी.) मंडल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा नेताओं ने कहा कि बी.पी. मंडल ने पिछड़े, दलित और वंचित समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया।