पानी की गंभीर समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं। शनिवार को तहसील दिवस में करीब दो बजे मोहल्ले की महिलाएं एकत्र हुईं और अधिकारियों को अपने घरों में नलों में पानी न आने की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि पहले भी कलेक्ट्रेट में शिकायत की गई थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ। पानी की कमी से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।