मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गैस एजेंसी चौक से करीब डेढ़ सौ मीटर पूरब एनएच 27 किनारे एक अनाज गोदाम में लाखों की चोरी हो गई। इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसाई सुधीर कुमार चौधरी ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे में थाने में आवेदन देकर शिक़ायत की है। पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि बीते गुरुवार की रात करीब आठ बजे में गोदाम बंद कर घर चले गए।