हल्दी थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव में बुधवार रात बिजली के तार की चपेट में आने से 16 वर्षीय आशीष पासवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार दोपहर 1 बजे परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के अनुसार, आशीष बुधवार शाम अपने खेत में जा रहा था।