20 जुलाई रविवार के सुबह 7 बजे SH 69 किंजर कुर्था सड़क पर औटो एवं बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार जहानाबाद जिले के मलहचक गांव निवासी मिथलेश कुमार जख्मी हो गए। वहीं औटो पर सवार एक वृद्ध महिला भी घायल हुई।जिसे परिजनों ने किंजर की ओर लेकर चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुर्था पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए कुर्था पहुंचाया।