कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार भारत सरकार की एडीप योजनांतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शुक्रवार शाम 4 बजे 41 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसमें 5 बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्रायसिकल, 5 व्हील चेयर, 3 तीन पहिया साइकिल, 10 कान की मशीन, 3 टीएलएम किट, 1 मोबाइल फोन सहित कृत्रिम पैर, रोलेटर, बैसाखी और छड़ी शामिल रहे।