बिलासपुर में CGMSC घोटाले में ईडी की टीम ने कमल कांत पाटनवार के घर दबिश दी। रायपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। बुधवार शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार टीम ने मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त किए। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच कर रही है। केके पाटनवार CGMSC में उपकरण महाप्रबंधक हैं। E O W की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी।