परिहार में टीम गार्डिएन्स ऑफ यूथ पोलटिक्स की प्रेसवार्ता Team Guardians Of Youth Politics ने परिहार में प्रेसवार्ता कर जनहित से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। संगठन ने कहा कि आज की राजनीति में युवाओं और आम जनता की आवाज़ को ताक़तवर तरीके से उठाना ज़रूरी है।संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी पहल सिर्फ़ सवाल उठाने तक सीमित नहीं है,