बरही थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही के पास तेज रफ़्तार ऑटो क्रमांक एमपी 19 ज ज 2882 का चालक लापरवाही पूरा वाहन चलाते हुए ऑटो वहां को पालता दिया इस दौरान ऑटो पर सवार माया मिश्रा साक्षी मिश्रा मानसी मिश्रा घायल हो गई जिन लोगों को मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं घायलों की शिकायत पर पर ही पूछने लापरवाह ऑटो चालक पर केस दर्ज किया है