दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के राजा नगर से सामने आई है। जहां के निवासी एक व्यक्ति इब्राहिम पुत्र तसद्दुक अली के द्वारा थाना क्वार्सी के साइबर सेल शाखा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।व्यक्ति का आरोप है कि साइबर ठगों के द्वारा उसको झांसे में लेकर उसके खाते से ₹80,800 लोन करने के बहाने से उड़ा लिए।