विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 4 कापन गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार शाम की है, जब ब्लॉक चौक कापन के पान दुकानदार विनोद पासवान अपनी दुकान बंद करके घर लौटे थे। उन्होंने देखा कि गांव के कुछ लोग उनके भाई प्रमोद पासवान के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे।