उत्तरप्रदेश के ग्राम खोई में आज 9 सितंबर शाम 4:00 बजे चौक समारोह में आतिशबाजी हो रही थी तभी वहां पर राखी राजपूत जिसकी उम्र 10 वर्ष है कोई एक बड़ा पटाखा मिल गया जिसको लेकर बच्ची घर चली गई और वहां पर वह पटाखा फट गया जिससे बच्ची के दोनों हाथ क्षतिग्रस्त हुए बच्ची को बेलाताल अस्पताल से जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है।