बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के दियोरारा गांव में हंसी मजाक में हुए झगड़े में पांच लोगों ने 55 वर्षीय मां बेगमवती पत्नी हरपाल व 20 वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र पुत्र हरपाल को लाठी डंडा धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने घायल बेगमवती और पुष्पेंद्र का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया है।