उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के एली परसौली निवासी प्रकाश पुत्र साधू का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ननकू निषाद के आवास पर लटकता मिला। मृतक के भाई धर्मपाल निषाद ने गांव के ननकू निषाद व उमरी हनुमंत नगर निवासी मोहित निषाद पर प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय ने बताया