वाराणसी के पंचक्रोशी मार्ग स्थित रामेश्वर में पोस्ट ऑफिस के पास मौर्या बारी बस्ती के निकट बरसात का पानी जमा हो गया है। नाली के अभाव में सड़क पर जलभराव से राहगीरों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वे लंबे समय से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं। प्रशासन और ग्राम पंचायत इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।