दिनांक का 20 मार्च बृहस्पतिवार 11:00 बजे पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी वड्डा उप निरीक्षक आशीष रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बडारी बाजार में परचून की दुकान से शराब बेचने वाले दुकान संचालक कुंडल सिंह निवासी बडारी को 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके बाद थाना जाजरदेवल में 21/60 आब0अधि0 के साथ मामला दर्ज किया।