क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गोंड द्वारा चरखारी सर्किल अन्तर्गत थाना खरेला का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों की आद्यावधिक स्थिति, मालखाना में रखे माल मुकदमाती वस्तुओं/वाहनों का रखरखाव, ऑपरेशन क्लीन–2 के तहत निस्तारण की स्थिति, आर्म्स एंड एम्युनिशन तथा एंटी राइट उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव की विस्तार से जांच की गई।