स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सघन HIV/एड्स/एसआईवी बचाव व नियंत्रण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 3:30 बजे मारवाड़ी कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने की। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि, युवा वर्ग को सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना कॉलेज की प्राथमिकता है।