सिहली में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस चौकी डैहर में दर्ज शिकायत के अनुसार 82 वर्षीय दादी निवासी गांव सिहली, चुरड़ सुंदरनगर, ने बताया कि उनके पोते ने उनसे व उनके देवर चांद कुमार से आंगन में काम रुकवाने को लेकर झगड़ा किया और जान से मारने की धमकी दी।dsp सुंदरनगर भारत भूषण ने रविवार शसम 5 बजे मामले की पुष्टि की है।