जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट ने समिति के सदस्यों को उनके कार्यों एवं अधिकारों, गिव अप अभियान में सक्रिय भागीदारी, उचित मूल्य दुकानों की निरीक्षण एवं निगरानी के संबंध में अवगत करवाया।केवाईसी प्रक्रिया में छूटे हुये उपभोक्ताओं के पूरे राशनकार्ड को गेहूं आवंटित नहीं करने के स्थान पर संबंधित सदस्य का ही गेहूं रोका जाना है।