केरसई के पहाड़सारा गांव में प्रशासन के द्वारा सोमवार को दोपहर 3:00 बजे 340 बोरा यूरिया खाद के साथ ट्रक को जप्त कर थाना में मामला दर्ज कराया ।बताया गया कि जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो ,बीडीओ सीओ के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई बताया गया कि यूरिया का कागजात नहीं दिखाई जाने पर मामला दर्ज किया गया है।