तरावे चौक पर अवस्थित एक खाद दुकान को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने सील कर दिया है. बुधवार शाम 5 बजे बताया कि कौरिहार तरावे पंचायत के तरावे चौक पर कुशवाहा खाद बीज भंडार नामक दुकान में अनियमितता की शिकायत किसानों के द्वारा की गई.जिसके बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों की शिकायत पर जांच के उपरांत दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई किया.