नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर अनेक लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान नागौर लोकसभा क्षेत्र सहित अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने सांसद बेनीवाल से मुलाकात कर अपनी मांगे व समस्याएं सांसद के समक्ष रखी। बेनीवाल ने शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आमजन से हुई मुलाकात की तस्वीरें साझा की है।