कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से है…जहाँ एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना ग्राम बोधी छपरा गाँव मे संतोला देवी ने गुरुवार को फांसी लगा ली। मृतका के पति वीरबल साहनी पिछले दो महीने से पुणे में रहकर पेंटिंग का काम करते हैं। वहीं से वे पैसे भेजकर पत्नी और तीन बच्चों का खर्च चलाते थे। संतोला देवी अपने बच्चों के साथ गाँव में रहतीं थीं।