त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की हॉट सीट बिरगुल में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी निर्मला महाराना की जीत लगभग तय है उन्हें भाजपा ने अधिकृत किया था। अभी तक वह 2000 से लीड कर रही हैं और तीन बूथ खुलना बाकी हैं। निर्मला महाराना को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है ।