गिरिडीह प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत में मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सोमवार को 3 बजे मंगरोडीहनिवासी गौरव कुमार ने सहायक को लिखित आवेदन देकर सामग्री मद के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है। आरोप है कि पंचायत एवं वेंडर की मिलीभगत से पुराने योजनाओं को दिखाकर फर्जी बिल और वाउचर तैयार किए जा रहे हैं तथा राशि निकासी की तैयारी चल रही है।