रुरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली महिला प्रिया किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकली थी, घर वापसी न होने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, किन्तु उसका पता नही चल सका।इसी के चलते पिता सुरेश ने थाने में अपनी पुत्री के लापता होने की तहरीर दी।कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि तहरीर मिली है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।