महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर टेक गांव में पत्नी ने अपने पति की दूसरी जगह शादी की खबर सुनकर अपने परिजनों के साथ पति के घर पहुंच गई।और पति के घर पर डेरा जमा दिया।हालांकि इस दौरान महिला के पति एवं उसके परिजनों घर में ताला लगाकर फरार गए।दरअसल महनार नगर के इशाकपुर टेक गांव में रविवार को उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब नवादा की रहने वाली महिला पहुंच गई।